नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड XI के बीच खेले जा रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन बोर्ड Xi की टीम 296 रन पर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 46/2 रन बना लिए थे।
2. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुधीर नाईक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय टीम के निदेशक और बोलिंग कोच भरत अरुण के खिलाफ अपशब्द कहे जाने को लेकर शिकायत की।
3.रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली और उड़ीसा के बीच मैच पहले दिन दिल्ली ने ख़राब मौसम में धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए 48.2 ओवर में सिर्फ 99/1 रन ही बनाये।
4. डब्लूटीए फाइनल्स में कल खेले गए मुकाबले में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिश ने तीमिया बाबोस और क्रिस्टिना की जोड़ी को 6-4, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेला गया मुक़ाबला गोवा एफसी और पुणे सिटी के बीच 1-1 से ड्रा रहा।