नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए टी-20 मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया, इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट को अलविदा कहा।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट की शानदार पारी पर कहा कि विराट हमेशा मैच जिताता है और यह ताकत और टाइमिंग का कॉम्बिनेशन है।
3. भारत के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण उनके विकल्प के तौर पर मनीष पांडेय को टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि मेडिकल स्टाफ ने उम्मीद जताई है कि युवराज सेमीफाइनल तक फिट हो जायेंगे।
4. आईपीएल-9 के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान को जेपी डुमिनी के स्थान कप्तान बनाया गया है। वहीँ टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि ज़हीर लम्बे समय से नेतृत्व करने वाले रहे है।
5. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल को कल राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।