नई दिल्ली, 28 मई (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में सनराइजर्स ने गुजरात लॉयंस को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैदराबाद के लिए वार्नर कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 93 रन बनाए।
2. भारत रत्न और दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि विराट कोहली की सफलता का राज सीधे बल्ले से खेलना और अपनी तकनीक से समझौता किये बिना तीनो प्रारूप में अलग अलग रणनीति तैयार करता है।
3. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का खेल ख़त्म होने तक 310/6 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 83 और जोए रुट ने 80 रन बना लिए थे।
4. हरियाणा के दीपक खत्री ने क्लब क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर अपना नाम दिग्गज बल्लेबाज़ सर गेरी सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स और युवराज सिंह के साथ शामिल कर लिया है।
5. महिला विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की सोनिया लाठेर को 57 किलोग्राम वर्ग में इटली की एलिसिया से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
6. फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल मुक़ाबले में पेस और मार्सिन मत्कोवस्की ने जुलिआन नोवली और फ्लोरिन मायेर को 6-4, 6-3 से हराया, वहीँ एक दूसरे मुक़ाबले में बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्गिया ने फ्रांस के ग्रेगोइरे बरेरे और क्विंटिन हाले की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।
7. फ्रेंच ओपन के महिला वर्ग में रोमानिया की सिमोना हालेप ने जापान की नाओमी ओसाका को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी। वहीँ एक दूसरे मुक़ाबले में मुगुरुजा ने बेल्जियम की यानिना विकमायेर को 6-3, 6-0 से हराया।