नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए पहले मुकाबले में भारत को न्यूज़ीलैंड के हाथो 47 रन से हार का सामना करना पड़ा, न्यूज़ीलैंड की तरफ से सेंटनर (4/11) को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. महिला टी-20 विश्वकप में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 72 रन से हराकर शानदार आगाज़ किया, वंही एक दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।
3. पाकिस्तानी टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने ऊपर उठ रहे विवादों पर कहा कि मेरी पहचान पाकिस्तान से है। वंही टीम के कोच वक़ार यूनिस ने भी उनका बचाव करते हुए कहा इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है।
4. टी-20 विश्वकप में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे, दिन का पहला मुक़ाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेला जायेगा। महिला वर्ग में पाकिस्तान का मुक़ाबला वेस्टइंडीज से चेन्नई में खेला जायेगा।
5. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम इस वर्ष नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, इस टूर्नामेंट में चार टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे भारत, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और एक और टीम हिस्सा लेगी, जिसकी अभी घोषणा नहीं हुई है।