नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई के नये अध्यक्ष पद के लिए शशांक मनोहर के नाम पर आज मुहर लग सकती है। मनोहर के नाम पर पूर्वी क्षेत्र के सभी 6 संघो ने अपना समर्थन जताया है।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा है कि गेंदबाज़ो के लिए किसी भी राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनना मुश्किल होता है। आगे उन्होंने कहा जब भी किसी टीम का कप्तान चुनने कि बारी आती है तो चयनकर्ताओं का गेंदबाज़ो के प्रति रवैया पक्षपातपूर्ण रहता है।
3. पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को डकवर्ड लुईस नियम के अनुसार 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
4. रणजी ट्रॉफी के पहले दौरे के मुकाबले में दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी 437/9 पर घोसित कर दी और राजस्थान ने दिन का खेल खत्म होने तक 20/1 रन बना लिए थे। दिल्ली की तरफ से कप्तान गंभीर ने 93 और सुमित नरवाल ने 106 रन बनाये।
5. वंही अन्य मुक़ाबलों में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया और सौराष्ट्र ने त्रिपुरा को बोनस अंक के साथ मात दी।
6. वुहान ओपन में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश ने फाइनल में इरिना कामेलिया और मोनिका की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर ख़िताब जीता और इस जोड़ी ने का यह सातवां ख़िताब जीता।