नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई)
1. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय टीम के युवा कप्तान कप्तान विराट कोहली ने कहा हमेशा जिम्मेदारी से खेला हूँ और इसी अंदाज़ में खेलना जारी रखूँगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम कल श्रीलंका रवाना हुई।
2. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए दूसरे चारदिवसीय मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया।
3. आगामी त्रिकोणीय एकदिवसीय और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनाधिकृत दो चारदिवसीय टेस्ट मैच के लिए कल भारतीय ए टीम का चयन किया गया। एकदिवसीय मैचों की कमान उन्मुक्त चंद और टेस्ट की कमान अम्बाती रायडू को सौंपी गई, टूर्नामेंट में तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है।
4. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कल खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 मैच में श्रीलंका ने एक विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से जीती। इससे पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका से टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज भी जीती।
5. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा आरहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का भी खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया, बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 246/8 रन बनाकर खेल रहा है।
6. विक्टोरिया ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की जोशना चिनप्पा ने ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टीन नन को 11-7, 11-5, 11-9 से हराया।
7. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने दबंग दिल्ली को 27-22 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज़ की, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने पुणेरी पल्टन को 32-28 से हराया।