एंटवर्प 21 जून (जे सुनील वीएनआई) बेल्जियम के एंटवर्प शहर में इन दिनों विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में पुरुष और महिला वर्ग के मुक़ाबले खेले जा रहे है.पुरूष वर्ग में भारत ने फ्रांस को 3-2 से हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. भारतीय हॉकी टीम अपना पहला मैच फ़्रांस से खेला जो भारतीय समय अनुसार देर रात 9:30 बजे शुरू हुआ । भारत के लिए मनप्रीत, देवेंद्र वाल्मीकि और रमनदीप ने गोल किए. उल्लेखनीय है कि हॉकी रैंकिंग मे भारत की वर्ल्ड रैंकिंग 9 है, जबकि फ़्रांस की 18 है
हालांकि टीम पहले ही इचियॉन में हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर रियो ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी है पर भारत के लिए वर्ल्ड हॉकी लीग जीतना प्रतिष्ठा की बात है, लीग में खेलने से पहले टीम इंडिया को काफ़ी आराम मिल चुका है। टूर्नामेंट के पूल ए में भारत के साथ पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस और पौलेंड की टीम है।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था और घरेलू सीरीज़ में जापान को 3-0 से हरा चुकी है। सरदार सिंह ्के नेतृत्व मे टीम पहली बार अपने नए कोच पॉल वेन ऐस की देखरेख में किसी बड़े टूर्नामेंट में खेल रही है। ऐसे में कोच के लिए भी वर्ल्ड हॉकी लीग में टीम का प्रदर्शन रियो की रणनीति बनाने का मौक़ा है ।अब भारत का अगला मुक़ाबला 23 तारीख को पोलैंड से होगा. 26 जून को भारत का पाकिस्तान और 28 जून को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से मुक़ाबला है।
वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग के मुक़ाबलों में भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल बी में मेज़बान बेल्जियम के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पडा.भारतीय टीम अब अपना अगला मैच 23 तारीख को न्यूज़ीलैंड से खेलेगी.हाफ टाइम तक चले कड़े मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई प्रयास हुए, लेकिन कोई गोल नहीं हो सका।लेकिन दूसरे हाफ में बेल्जियम की टीम के प्रयासों को आखिरकार सफलता मिली और वह गोल करने में कामयाब रही। इसके बाद भारतीय टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
गौरतलब है कि 2016 के रियो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने में भारतीय महिला हॉकी टीम की आगे की राह अब और मुश्किल हो जाएगी। टूर्नामेंट में अव्वल 3 में रहने वालीं टीमें अगले साल होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए सीधे क्वॉलिफाई कर जाएंगी, जबकि टॉप चार टीमें दिसंबर में अर्जेंटीना में होने वाले एचडब्ल्यूएल फाइनल का रुख करेंगी।
महिला वर्ग के अन्य मुक़ाबलों में पूल बी में ही न्यूज़ीलैंड ने पोलैंड को 12-0 से मात दी.पूल ए में नीदरलैंड्स ने फ्रांस को 11-0 से हराया जबकि दक्षिण कोरिया और इटली की टीम 1-1 से बराबरी पर रही.