मुंबई, 23 दिसम्बर (वीएनआई)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने आज एक बयान जारी कर इस बात की घोषणा की।
करीम अगले साल पहली जनवरी से महाप्रबंधक का कार्यभार संभालेंगे। करीम इस पद पर रहते हुए क्रिकेट संबंधी गतिविधियों और उनके संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सबा करीम को महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) नियुक्त करने की घोषणा करता है। बयान में कहा गया है, इस पद पर रहने के दौरान करीम क्रिकेट विभाग को रणनीतिक दिशा देने, संचालनगत योजनाओं के क्रियान्वयन, बजट बनाने, मैच खेलने के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और उसकी निगरानी करने, मैच स्थलों के मानकों और घरेलू कार्यक्रमों से संबंधित प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे।"
करीम इससे पहले ईस्ट जोन से राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके हैं। इसके बाद, वह टीवी पर कमेंटेटर के रूप में देखे गए थे। करीम अगले साल पहली जनवरी से पदभार संभालेंगे और वह बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को रिपोर्ट करेंगे, बोर्ड के दृष्टिकोण व उसकी रणनीति में जौहरी की मदद करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!