नई दिल्ली, 31 जनवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह इस देश को ओलम्पिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश बनाने की दिशा में पहला कदम है। इसमें पूरे देश के खिलाड़ी आठ खेलों में हिस्सा लेंगे। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के सर्वश्रेष्ठ 1,000 खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व के नेशनल स्कूल गेम्स के संशोधित प्रारूप के शुभारंभ के मौके पर कहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और सर्वश्रेष्ठ कोच दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें विदेश भी भेजेंगे। उन्होंने कहा, यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि पैसे की कमी के कारण खिलाड़ी खेल को नहीं छोडें।
No comments found. Be a first comment here!