नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप में ओलिंपिक चैंपियन दलिलाह मोहम्मद ने महिलाओं की 400 मीटर की बाधादौड़ को 52.20 सेकंड में पूरा कर 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रविवार को आईओवा में दलिलाह मोहम्मद ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 2003 में रूसी धाविका यूनिलाय पेचोनकीना के 52.34 सेकंड के पुराने रेकॉर्ड को सेकंड के 10वें हिस्से से तोड़ा। वहीं मोहम्मद ने अपनी इस उपलब्धि पर काफी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, मैं बहुत हैरान हूं। उन्होंने कहा मैं प्रैक्टिस के दौरान उस समय तक पहुंच रही थी और मेरे कोच ने भी यही कहा कि कोई वजह नहीं कि मैं इस रेकॉर्ड को तोड़ नहीं सकती।
No comments found. Be a first comment here!