हार्दिक पंड्या ने जड़ा शानदार शतक, भारत ने लंच तक बनाये 487/9 रन

By Shobhna Jain | Posted on 13th Aug 2017 | खेल
altimg

कैंडी (श्रीलंका), 13 अगस्त (वीएनआई)| श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या (नाबाद 108) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आज भोजनकाल तक नौ विकेट के नुकसान पर 487 रन बना लिए हैं। 

भारत के लिए पांड्या और उमेश यादव तीन रनों पर नाबाद हैं। पहले दिन शनिवार को शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) की शानदार पारियों के दम पर छह विकेट पर 329 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने रविवार को दिन के पहले सत्र में तीन विकेट खोकर 487 रन बनाए। पहले दिन शनिवार के नाबाद बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (16) और पांड्या ने सातवें विकेट के लिए 17 रन जोड़कर टीम का स्कोर 339 तक पहुंचाया था कि इसी स्कोर पर विश्व फर्नांदो ने दिलरुवान परेरा के हाथों साहा को कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। साहा के आउट होने के बाद पांड्या और और कुलदीप यादव (26) ने 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को 400 के पार पहुंचाया। लक्षण संदाकन ने इस साझेदारी को और आगे नहीं बढ़ने दिया और विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला के हाथों कुलदीप को कैच आउट कर भारत का आठवां विकेट गिराया।

कुलदीप के पवेलियन जाने के बाद पिच की एक ओर भारतीय टीम की पारी संभाले पांड्या का साथ देने आए मोहम्मद शमी (8) को संदाकन ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और 421 के कुल योग पर उन्हें खुद ही कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पांड्या ने उमेश के साथ 10वें विकेट के लिए 66 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को 487 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके साथ भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। पांड्या ने अब तक अपनी पारी में खेली गईं 93 गेदों में आठ चौके और सात छक्के लगाए। श्रीलंका के लिए संदाकन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मलिंदा पुष्पकुमारा ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा फर्नादो को दो सफलता हासिल हुई।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 26th Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
ऊँची आवाज

Posted on 11th Jul 2016

आई दिवाली
Posted on 30th Oct 2018
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india