मुंबई, 12 सितम्बर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया। टीम में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को नए चेहरे के रूप में मौका दिया गया है।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम का ऐलान करते हुए साफ किया कि रोहित को ओपनर के तौर पर टीम में मौका मिलेगा। चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। हाल ही में खत्म हुए वेस्ट इंडीज दौरे पर भी उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रोहित से टेस्ट में ओपनिंग कराने पर चर्चा जोरो पर है, जिन्होंने वनडे वर्ल्डकप में रेकॉर्ड 5 सेंचुरी लगाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लोकेश राहुल 25.25 के औसत से कुल 101 रन ही बना सके।वहीं टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच होगा, जिसमें बोर्ड प्रजिडेंट इलेवन की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।
टेस्ट टीम इस पर प्रकार है :- विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जमप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शुभमन गिल
No comments found. Be a first comment here!