मेड्रिड, 16 जून (वीएनआई)| भारत की महिला हॉकी टीम ने गुरजीत कौर (28वें), लालरेमसियामी (32वें) और कप्तान रानी (59वें) द्वारा किए गए गोलों की मदद से आज खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-2 से हरा दिया।
इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पहले मैच में भारत को 0-3 से हार मिली थी जबकि दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। कांसेजो सुपीरियर दे डेर्पोटेस हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्पेन ने तीसरे मिनट में मारिया लोपेज के गोल की मदद से बढ़त हासिल की लेकिन भारत ने इसके बाद चार मिनट के अंतराल में दो गोल करते हुए हुए स्कोर 2-1 कर दिया।
लोला रिएरा ने हालांकि 58वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया लेकिन भारतीय कप्तान ने इसके एक मिनट बाद ही एक शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को फिर से 3-2 से आगे कर दिया। दोनों टीमों के बीच चौथे मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 23.00 बजे होगा।
No comments found. Be a first comment here!