बेंगलुरू, 15 जून (वीएनआई)| भारत ने शिखर धवन (107) और मुरली विजय (105) की शतकीय पारियों के दम पर आज अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 474 रन बनाए हैं।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में उमेश यादव (26) नाबाद रहे। इसके साथ ही पहले सत्र के समापन की घोषणा भी कर दी गई। धवन और विजय के अलावा भारत के लिए इस पारी में हार्दिक पांड्या ने 71 और लोकेश राहुल ने 54 रनों का अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए इस पारी में यामिन अहमदजाई ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा वफादार और राशिद खान ने दो-दो विकेट हासिल किए, वहीं मोहम्मद नबी और मुजीब उर-रहमान को एक-एक सफलता मिली।
No comments found. Be a first comment here!