सिडनी, 07 जनवरी, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया अंतिम टेस्ट बारिश के कारण पांचवे दिन भी बाधित होने के कारण बेनतीजा रहा। लेकिन भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन आज जब बारिश के कारण अंपायर्स ने स्टंप्स का फैसला लिया तब इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। 1947 से लगातार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत इतिहास रचने का गौरव हासिल हुआ। चेतेश्वर पुजारा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
इससे पहले भारत ने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शानदार शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 622/7 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर सिमट गई, भारत की तरफ से कुलदीप यादव के पांच विकेट लिए। भारत ने 322 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया। लेकिन दूसरी पारी में ख़राब मौसम के कारण भारतीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को अंतिम टेस्ट में हार के लिए मजबूर नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सिर्फ 6/0 रन ही बनाये। मैच के चौथे दिन और पांचवे दिन बारिश से प्रभावित होने के कारण अंतिम टेस्ट बेनतीजा रहा।
No comments found. Be a first comment here!