मैनचेस्टर, 17 जुलाई, (वीएनआई) ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत ली है।
260 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम नेकी शुरुआत ख़राब रही और 72 रन के स्कोर पर ही भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज़ रोहित 17 रन, धवन 1 रन, कोहली 17 रन और सूर्यकुमार यादव 16 रन मझदार में टीम को छोड़कर चले गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए पंत और पंड्या ने 133 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को मुस्किलो से निकाल दिया, लेकिन पंड्या 71 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद जडेजा और पंत ने पांचवे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम को 42.1 ओवर में ही 261/5 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिला दी। ऋषभ पंत ने 113 गेंदों पर नाबाद 125 रनों की पारी खेल अपना पहला शतक लगाया। जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या मैन ऑफ़ द सीरीज रहे।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम हार्दिक पंड्या और चहल की गेंदबाज़ी से के सामने 45.5 ओवर में ही 259 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान बटलर ने 60 रन, जेसन रॉय ने 41 रन बनाये। भारत के लिए पंड्या ने 4 विकेट, चहल ने 3 विकेट लिए, और सिराज ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!