नई दिल्ली, 2 अक्टूबर, (वीएनआई) गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आज खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली।
भारत से मिले 238 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मिलर और डी-कॉक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने की बहुत कोशिश की, लेकिन टीम 20 ओवर में 221/3 रन ही बना सकी। अफ्रीका की ओर से मिलर ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। वहीं डी-कॉक ने नाबाद 57 रन बनाये। भारत की तरफ से अर्शदीप ने दो विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका को इतने सालों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर भारत के हाथों टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की और अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 237/3 रन बनाये। सूर्यकुमार यादव ने 61 रन, केएल राहुल ने 57 रन और विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाये, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रन बनाये। केशव महाराज ने दो विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!