बेंगलुरु, 17 जनवरी, (वीएनआई) भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुक़ाबले में जीत हार का फैसला सुपर ओवर में हुआ। पहले सुपर ओवर में अफगान टीम ने 16 रन बनाए, भारत ने भी 16 रन बनाकर मैच फिर मैच टाई कर दिया, दूसरे सुपर ओवर में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रिकू सिंह और कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के साथ 11 रन पर सिमटी और अफगानिस्तान की मात्र एक रन की बना सकी, भारत ने इसी के साथ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। जायसवाल 4 रन, कोहली शून्य रन, शिवम दुबे 1 रन और सैमसन शून्य पर आउट हो गए, एक समय भरता का स्कोर 22/4 हो गया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मोर्चा सँभालते हुए अफगानी गेंदबाजी की जमकर खबर ली। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पांचवा शतक जड़ते हुए 69 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों से मदद से नाबाद 121 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 39 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए। दोनों ने अंतिम ओवर में 36 रन बनाते हुए भारत का स्कोर 212/4 रन तक पहुंचा दिया।
जवाब में अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत रही, जादरान और गुरबाज दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और पहले पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन था। फिर दोने ने 10 ओवर तक स्कोर 85 रन पहंचा दिया था। लेकिन कुलदीप यादव ने गुरबाज को 50 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। जादरान भी 50 रन बनाकर आउट हुए। ओमरजई भी आउट होकर चले गए।नबी भी 34 पर आउट हुए। तेजी से रन बनाने वाले गुलबदीन ने अंतिम ओवर में 19 रन की दरकार को लगभग करीब ला दिया और मैच को 18 रन बनाकर टाई करवा दिया। सुपर ओवर तक पहुंचे मुक़ाबले में पहले सुपरओवर में अफगानिस्तान ने कुल 16 रन बनाए, भारत ने भी 16 ही रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में भारत द्वारा दिए गए 12 रन के लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की टीम मात्र 1 रन बनाकर सिमट गई। टी20 इंटरनेशनल में यह पहला डबल सुपर ओवर था।
No comments found. Be a first comment here!