जकार्ता, 31 अगस्त, (वीएनआई) 18वें एशियाई खेलो में भारत को 13वें दिन बॉक्सिंग में स्वर्ण की उम्मीद थी, लेकिन स्टार मुक्केबाज विकास कृष्ण अनफिट होने के चलते भारत को तगड़ा झटका लगा जिससे वह सेमीफाइनल में नहीं उतरे। इस तरह विकास को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
गौरतलब है कि बायीं पलक पर चोट लगने के कारण रिंग में नहीं उतरे। जिसकारण उन्हें सेमीफाइनल खेलने से अयोग्य करार दिया गया। विकास भले ही सेमीफाइनल में नहीं उतरे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया। वह लगातार 3 एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। उन्होंने ग्वांग्झू में 2010 में लाइटवेट 60 किग्रा में गोल्ड जीता था । इसके बाद 2014 में इंचियोन में मिडिलवेट में ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया।
गौरतलब है विकास को प्री क्वार्टर फाइनल में चोट लगी थी और क्वॉर्टर फाइनल में उनका घाव और गंभीर हो गया था। वहीं विकास को कजाकिस्तान के अमानकुल अबिलखान से खेलना था लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर रहना पड़ा। भारतीय दल के साथ गए एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!