नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद निलंबन झेल रहे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के ऊपर से सीओए ने प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया। बोर्ड के संविधान के मुताबिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ जारी जांच के बाद उनकी सजा का फैसला बोर्ड के लोकपाल को करना है जिसकी नियुक्ति अभी तक नहीं हुई है। सीओए ने नये न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकपाल की नियुक्ति किए जाने की सुनवाई पांच फरवरी को होनी है।
गौरतलब है टीवी शो कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद ही दोनों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हार्दिक ने बाद में सोशल मीडिया पर अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी। इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!