कोलकाता, 30 जनवरी (वीएनआई)| पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आज अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराने वाली भारतीय टीम की सराहना की।
अजहरुद्दीन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, उन्होंने पूरे देश को गौरवांवित किया हैं। आज के मैच में विरोधी टीम को 69 के स्कोर पर समेट देना यह दर्शाता है कि इस टीम में कितनी प्रतिभा हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह विश्व कप लेकर वापस आएंगे। हमने कई बार अंडर-19 विश्व कप जीता है (तीन बार)। हम उम्मीद करते हैं कि हम चौथी बार भी जीतेंगे।
आईपीएल की नीलामी के बाद युवा खिलाड़ियों को काफी रकम मिलने के बारे में पूछे जाने पर अजहर ने कहा कि करियर की शुरुआत में ही अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलना इन खिलाड़ियों के लिए अच्छा हैं। उन्होंने कहा, यदि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही यह मौका मिल रहा है तो यह बहुत अच्छा है। तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पर अजहर ने कहा, मैंने उन्हें सिर्फ एक या दो ओवर डालते देखा है। ऐस लग रहा है कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। हम इन खिलाड़ियों से एक और भारतीय टीम बना सकते हैं। ये बल्लेबाज और गेंदबाज प्रतिभाशाली लग रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!