बर्मिघम, 7 जून (वीएनआई)| दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आज पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
दक्षिण अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगा। उसने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी। पाकिस्तान की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की होगी। पहले मैच में उसे भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। वहाब रियाज और अहमद शहजाद की जगह जुनैद खान और फखर जमान को मौका दिया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान।
दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्रिस मौरिस, व्यान पार्नेल, कागिसो रबाडा, मोर्ने मोर्केल, इमरान ताहिर।