नई दिल्ली, 22 मई )। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें संस्करण में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मंजीत चिल्लर ने कहा है कि वह इतनी कीमत मिलने से खुश हैं और अब उनकी कोशिश अपनी नई टीम के साथ रहते हुए कबड्डी से न्याय करने की होगी।
मंजीत को इस साल जयुपर पिंक पैथंर्स ने 75.5 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा है। यह पीकेएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली है।
इससे पहले मंजीत पिछले संस्करण में पुनेरी पल्टन की तरफ से खेले थे। इस बार नई टीम के साथ किस तरह वह न्याय कर पाएंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं कबड्डी के साथ न्याय करना चाहता हूं। मेरा काम खेलना है जिस भी टीम ने मुझे हासिल किया हो, उसके लिए मैं बेहतरीन खेल दिखाऊंगा। कोशिश करूंगा कि अगर टीम खिताब जीतती है तो मेरा अहम योगदान रहे।"
मंजीत से जब पूछा गया कि उनको इतनी कीमत मिलने के बाद कैसा अनुभव हो रहा है तो उन्होंने कहा, "बहुत खुश हूं कि इतना पैसा मिला। कभी सोचा नहीं था कि इतना पैसा मिलेगा।"
मंजीत से जब टीम की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वो मुझे कौनसी जिम्मेदारी देना चाहता है।"--आईएएनएस