मोहाली (पंजाब), 27 मार्च (वीएनआई)। आईसीसी टी-20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर बीते आज भारत के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सुपर-10 दौर का ग्रुप-2 का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए एक तरह का क्वार्टर फाइनल है क्योंकि जो टीम यह मैच जीतेगी, वह अंतिम-4 में सीट पक्का करेगी। दोनों टीमों का अंब तक का सफर एक जैसा रहा है।
न्यूजीलैंड के साथ हुए पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबलों में जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। आस्ट्रेलिया को भी अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेलते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर वापसी की।
भारतीय टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या ।
आस्ट्रेलिया टीम : एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जेम्स फॉल्कनर, ग्लेन मैक्सवेल, एडम जाम्पा, शेन वॉटसन, जोश हाजलेवुड, नेथन कोल्टर नाइल।