रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त (वीएनआई)| रियो ओलम्पिक के तीरंदाजी में आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में दीपिका कुमारी और लैशराम बोम्बेला देवी की हार के साथ भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। बोम्बेला देवी को मेक्सिको की एलेजांद्रा वालेंसिया ने 6-2 से हराया।
बोम्बेला देवी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सात अंक पर निशाना लगाने के साथ उन्होंने मुकाबले की शुरुआत की। हालांकि अगले दो शॉट में उन्होंने सुधार करते हुए नौ और 10 अंक हासिल किए, हालांकि तब तक उनकी प्रतिद्वंद्वी बाजी मार चुकी थीं। दूसरे सीरीज में जरूर बोम्बेला देवी ने बेहतर प्रदर्शन किया और वालेंसिया की गलती का पूरा फायदा उठाते हुए 26-23 से यह सीरीज जीत ली और मैच में 2-2 से बराबरी कर ली। तीसरे सेट में बेहतर लग रहीं बोम्बेला का आखिरी शॉट खराब रहा और वालेंसिया ने दो पूर्ण अंक हासिल करते हुए मैच में 4-2 से बढ़त ले ली। पिछड़ने के बाद बोम्बेला देवी दबाव में आ गईं और चौथे सीरीज में उन्होंने छह अंक से शुरुआत की। वालेंसिया ने वहीं दूसरे शॉट में 10 पर निशाना लगाते हुए अपनी जीत पक्की कर ली।