गॉल, 14 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन आज दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने संगकारा और मेथूय की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत 108/5 रन बना लिए थे। पहली पारी के आधार पर भारत को अभी भी 84 रन की बढ़त प्राप्त।
श्रीलंका ने भारत की पहली पारी 375 रन के जवाब में अपने दूसरे दिन दूसरी पारी के स्कोर 5/2 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन के पहले सत्र लंच तक 108/5 रन बनाये। श्रीलंका ने पहली पारी में 183 रन बनाये थे। चांदीमल 10 और थिरिमाने 4 रन बनाकर खेल रहे है।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 30 ओवर में 108/5 रन बनाये। श्रीलंका ने अपनी दूसरे दिन की पारी को आगे बढ़ाया ही था कि तीसरे दिन बिना स्कोर बढ़े ही प्रसाद को 3 के योग वरुण एरोन ने अपना शिकार बना लिया। उसके बाद अपना विदाई टेस्ट खेल रहे संगकारा और कप्तान मेथूय की जोड़ी ने 87 रन की अर्धशतकीय साझेदारी निभाते श्रीलंका को मज़बूती देने कि कोशिश की। लेकिन संगकारा को अर्धशतक तक जाने से पहले ही आश्विन ने 40 रन पर उनकी पारी पर विराम लगा दिया। फिर अमित मिश्रा ने भी कप्तान मेथूय को 39 रन पर आउट कर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन भेज दी थी।