सिडनी, 23 जनवरी, (वीएनआई) , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवा और अंतिम एकदिवसीय मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर (122) और मिचेल मार्श (106) के शतक की बदौलत 330/7 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 331 का लक्ष्य दिया
भारतीय टीम ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले पॉवरप्ले 10 ओवर में 61 /1 रन बनाये, इशांत शर्मा ने फिंच को 6 के योग पर एलबीडबल्यू कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पॉवरप्ले के बाद कप्तान स्मिथ और वार्नर के बीच 58 रन की साझेदारी को भारत के लिए आज पदार्पण करने वाले जसप्रीत भुमराह ने तोड़ते हुए कप्तान स्मिथ को 28 रन पर आउट कर अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। अपना पहला विकेट तलाश रहे ऋषि धवन ने भी जॉर्ज बेली को दहाई के आंकड़े से पहले 6 के योग पर आउट कर अपना अंतराष्ट्रीय विकेट प्राप्त किया। शॉन मार्श भी 7 रन बनाकर रनआउट हो गए।
उसके बाद डेविड वार्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 34 ओवर में टीम का स्कोर 200 के पर पहुंचा दिया था, जल्दी ही वार्नर ने 100 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना 5 वां शतक जड़ा। दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी को ईशांत ने तोडा और वार्नर को 122 के योग पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद मिचेल मार्श और वेड के बीच 85 रन की साझेदारी को यादव ने तोडा और वेड 36 रन बनाकर विकेट के पीछे लपके गए। अंत में मिचेल मार्श ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से अपना पहला नाबाद शतक (102) लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर निर्धारित ओवर में 330/7 रन पहुंचा दिया। भारत की तरफ से भुमराह और ईशांत ने दो-दो विकेट लिए, जबकि यादव और ऋषि धवन को एक-एक विकेट मिला।