एडिलेड, 26 जनवरी (वीएनआई)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में विराट कोहली (नाबाद 90) और सुरैश रैना (41) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को 189 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। रोहित शर्मा (31) ने पहले ओवर में ही शॉन टेट पर एक छक्का और एक चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए। भारत को पहला झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने रोहित को आउट कर पवेलियन भेजा। इसी ओवर में उन्होंने शिखर धवन (5) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद कोहली और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर मजबूत स्कोर की नींव रखी। अंतिम ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने तीन गेंदों में एक छक्का और एक चौका मदद से नाबाद 11 रन बनाते हुए टीम को मजूबत स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से वाटसन ने दो और जेम्स फॉल्कनर ने एक विकेट लिया।