नई दिल्ली, 15 जुलाई (वीएनआई)| फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार रात हुए आतंकी हमले की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निंदा करते हुए कहा कि हिंसा और आतंक किसी भी चीज का जवाब नहीं हो सकते।'
राहुल गांधी ने ट्वीट किया - मैं हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम मानवता के जरिये ही शांति, प्रगति और खुशहाली प्राप्त कर सकते हैं। हिंसा और आतंक कभी किसी चीज का जवाब नहीं हो सकते। आगे उन्होंने कहा मैं नीस हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं। मेरी संवेदनाएं फ्रांस की जनता के साथ हैं।