बेंगलुरु, जून, (वीएनआई) कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन सरकार में लगातार हो रही खींचतान से कर्नाटक सियासत थोड़ी गरमा सी रही है। वहीं राज्य का बीजेपी नेतृत्व दोनों दलों में नाराज़ विधायकों को अपने खेमे में मिलाने के लिए उठापठक में लग गया है।
गौरतलब है कांग्रेस के कुछ विधायकों की कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज होने की खबरें आ रही हैं, अब इन सबको देखते हुए राज्य का बीजेपी नेतृत्व सरकार बनाने की जोड़तोड़ में जुट गया है। बीजेपी नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को जेडीएस और कांग्रेस के नाराज विधायकों से मिलकर उन्हें पार्टी में शामिल करने को कहा है।
कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष बी एस येदुरप्पा ने विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी की पहली कार्यकारी समिति की बैठक में, कहा कि बीजेपी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले ही सत्ता में आने को लेकर भाजपा आशान्वित है। उन्होंने कहा कि लोगों का मत स्पष्ट है और वो हमें किसी भी तरह सत्ता में लाना चाहते हैं। हमें लोगों का समर्थन मिला था। येदुरप्पा ने अपील की और कहा कि 2019 में पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में लाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से गठबंधन के नाराज नेताओं के घर जाकर, उन्हें बीजेपी में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और देश के विकास की चिंता करने वाले हर व्यक्ति का स्वागत है।
No comments found. Be a first comment here!