नई दिल्ली, 25 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी के भीतर चिट्ठी विवाद पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके इस चिट्ठी का बचाव किया है।
विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा कि दोस्तों हम बागी नहीं हैं बल्कि बदलाव के वाहक हैं। यह चिट्ठी पार्टी में नेतृत्व को चुनौती देने के लिए नहीं अपितु पार्टी को मजबूत करने की कोशिश है। यह सार्वभौमिक सत्य है कि जो सबसे बेहतर है उसका बचाव जरूरी है फिर चाहे वह कोर्ट हो या फिर सार्वजनिक मामले। इतिहास बहादुरों को स्वीकार करता है डरपोक को नहीं।
गौरतलब है वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी, उसके बाद इन नेताओं की मंशा पर ही सवाल खड़ा हो गया है। चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के इशारे पर यह पत्र लिखा है। हालांकि चिट्ठी लिखने वाले नेताओं ने इससे इनकार किया है और कहा कि यह कदम उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए उठाया है। वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, विवेक तन्खा सहित 23 नेताओं ने अगस्त के पहले हफ्ते में एक चिट्ठी लिखी थी।