भोपाल, 13 दिसंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी नेता विजय शर्मा और अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
रायपुर में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ समारोह में राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे। गौरतलब है 2023 राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 54 सीटों पर जीत दर्ज कर जनादेश पाया है।
No comments found. Be a first comment here!