आगरा, 21 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा आज आगरा में जिंदा जलाई गई लड़की संजलि के परिजनों से मिलने लालऊ मलपुरा पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 5 लाख की मदद का ऐलान किया।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने संजलि के परिजनों को सात्वना देते हुए उसके परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी और कड़ी सजा दिलाई जाएगी। दिनेश शर्मा ने कहा कि संजलि और उसके भाई योगेन्द्र की मौत पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है और पूरी तरह परिवार के साथ है।
No comments found. Be a first comment here!