मुंबई, 13 जनवरी, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अमित शाह के पूर्व सहयोगियों को हराने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी शिवसेना को हराने वाला पैदा नहीं हुआ है।
गौरतलब है भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी है लेकिन अपनी सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना से उसे कड़ी टक्कर लेनी पड़ सकती है। वहीं अमित शाह द्वारा आम चुनाव में गठबंधन न होने की स्थिति में पूर्व सहयोगियों को भी हराने वाले बयान पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि अभी शिवसेना को हराने वाला पैदा नहीं हुआ है।
उद्धव ठाकरे ने कहा मैंने किसी से ‘पटक देंगे’ जैसे शब्द सुने हैं। शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।’ शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी के साथ है। ठाकरे यहां वर्ली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी लहर पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से उलट, शिवसेना ने चुनावों के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया है ताकि उनका पर्दाफाश किया जा सके, जो हमेशा इसका उपयोग चुनावी मुद्दे के लिए करते हैं। ठाकरे ने कहा, ‘हमें बताइए कि कांग्रेस किस प्रकार मंदिर निर्माण में बाधा डाल रही है। कांग्रेस को अपनी करनी का फल 2014 में मिल गया। पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिल सका।’
No comments found. Be a first comment here!