पटना, 05 जुलाई, (वीएनआई) राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर आज राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा बीजेपी नीतीश कुमार को डंप करके लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव करा सकती है।
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने ऐसी धारणा बना ली है कि जेडीयू के महागठबंधन का हिस्सा बने बिना बीजेपी को हराया नहीं जा सकता। बीजेपी और जेडीयू हाल ही में बिहार में उपचुनाव हारे हैं, आखिर ऐसा क्या हुआ।' उन्होंने आगे कहा, हो सकता है बीजेपी हमारे चाचा को लास्ट में आकर डंप कर दे और लोकसभा का चुनाव और बिहार का चुनाव एक समय पर हो जाए, तो तैयार रहिए।'
गौरतलब है कि लालू यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों का ही कहना है कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया था कि इस मामले को लेकर वह महागठबंधन के किन्हीं अन्य दलों के दबाव में भी नहीं आएंगे। इसके उलट बिहार में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने नीतीश की प्रशंसा करने के साथ ही महागठबंधन में उनकी वापसी का समर्थन किया है। बाद में कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपने विधायकों की राय को उनकी व्यक्तिगत राय बताया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में तेजस्वी अपने बड़े भाई और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के साथ दिखाई दिए। आज तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी को अभी आगे जाना है और हम उन्हें आशीर्वाद देंगे। आरजेडी के स्थापना दिवस पर तेजप्रताप ने कहा कि कुछ लोग उनके और तेजस्वी के बीच दरारें पैदा करते हैं। तेजप्रताप ने कहा, 'तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है, जो लोग जलते हैं जलने दीजिए। हम आशीर्वाद देंगे तेजस्वी को, मुकुट पहनाएंगे।' उन्होंने कहा, हमारे बीच कुछ लोग दरारें पैदा करते हैं।
No comments found. Be a first comment here!