नई दिल्ली/लखनऊ, 02 जुलाई, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में ने उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार को राज्य में हुई मुठभेड़ों पर नोटिस भेजा है।
हाल ही में यूपी में हुई मुठभेड़ों पर सर्वोच्च न्यायलय में एक जनहित याचिका में फर्जी मुठभेड़ होने का आरोप लगाया गया है। न्यायलय में यह जनहित याचिका पीपुल्स यूनियर फॉर सिविल लिबर्टी की ओर से दायर की गई थी। इस याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम खानविल्कर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ कर रहे थे।
सर्वोच्च न्यायलय में पीयूपीएल की ओर पेश हुए वकील संजय पारिश ने आरोप लगाया है कि हाल ही दिनों में यूपी में 500 से ज्यादा मुठभेड़ हुए हैं। इनमें 58 लोगों मारे गए हैं। यूपी सरकार को नोटिस भेजकर सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में जवाब मांगा है। न्यायलय में दायर की गई याचिका में मुठभेड़ों को फर्जी बताया गया है और इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वकील संजय पारिख ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपनी याचिका में कहा कि एक साल में 1500 फर्जी एनकाउंटरों में 58 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा सभी जांच सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में सीबीआई को करानी चाहिए। गौरतलब है पिछले साल मार्च-अप्रैल में योगी सरकार बनने के बाद से यूपी में पुलिस मुठभेड़ों की संख्या में तेजी आई है।
No comments found. Be a first comment here!