नई दिल्ली, 23 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से और सुखबीर सिंह बादल को फिरोजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई। वहीं सुखबीर सिंंह बादल ने भाजपा-अकाली दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा 'मेरा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को खुला चैलेंज है कि वह अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास की मात्र एक निशानी उदाहरण के लिए पेश कर दें। कांग्रेस ने विकास नहीं, विनाश ही किया है। गौरतलब है पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन है। प्रदेश की कुल 13 लोकसभा सीटों में 10 सीट पर एसएडी जबकि 3 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है।
No comments found. Be a first comment here!