बेंगलुरु, 25 अगस्त, (वीएनआई)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य के लोगों के आशीर्वाद से वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। जिससे राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल मचती दिखाई दे रही है।
सिद्धारमैया ने बड़ा बयान देते हुए हसन की एक सभा में कहा कि विपक्ष ने उनको दूसरी बार सीएम बनने से रोकने के लिए हाथ मिलाया था। उन्होंने कहा कि जाति और पैसा राजनीति में छाया हुआ है। पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने चुनावों का जिक्र करते हुए कहा मैंने सोचा कि लोग मुझे एक बार फिर आशीर्वाद देंगे और मुझे मुख्यमंत्री बनाएंगे। दुर्भाग्य से मैं हार गया, लेकिन ये अंत नहीं है। राजनीति में जीत और हार आम बात है।
कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के बीच मतभेद की खबरें पिछले महीने भी आई थीं जब मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था कि वो गठबंधन की सरकार के दर्द को जानते हैं और अपना दर्द बिना बांटे पी रहे हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के बाद बीजेपी सदन में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकी थी जिसके बाद जेडीएस और कांग्रेस ने कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनाई थी। सरकार के गठन के बाद भी इन दोनों दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था और मंत्रीपद को लेकर भी विवाद काफी समय तक चला था।
No comments found. Be a first comment here!