नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) बिहार में भाजपा-जेडीयू गठबंधन की नीतीश कुमार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने पार्टी से निष्कासित होने बाद आज इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जेडीयू से निष्कासित होने के बाद आज श्याम रजक ने पटना में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गए। जिसके बाद श्याम रजक ने कहा कि मुझे निष्कासित नहीं किया गया है, मैं स्पीकर को अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं ऐसी जगह पर नहीं रह सकता हूं जहां पर सामाजिक न्याय को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि तकरीबन 99 फीसदी लोग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दुखी हैं, लेकिन फैसला लेने में असमर्थ हैं। मैं अन्य लोगों के बारे में नहीं जानता हूं, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने जा रहा हूं।
गौरतलब है कि रविवार को श्याम रजक को जनता दल से निष्कासित कर दिया गया था। श्याम रजक नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री थे।