कोलकाता, 29 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार में सहयोगी दल शिवसेना ने पश्चिम बंगाल में 15 लोकसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है।
शिवसेना के राज्य महासचिव अशोक सरकार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के सभी दागी नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं और इसे सत्ताधारी पार्टी का विस्तारित हिस्सा बना रहे हैं। शिवसेना ने पश्चिम बंगाल के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है और कहा है कि अगले कुछ दिनों में 4 अन्य नामों के ऐलान के साथ कुल उम्मीदवारों की संख्या15 हो जाएगी। गौरतलब है शिवसेना पहली बार पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ रही है।
No comments found. Be a first comment here!