नई दिल्ली, 05 सितम्बर, (वीएनआई) असम में एनआरआसी की लिस्ट जारी होने के बाद 19 लाख लोगों के नाम इस लिस्ट से लापता होने बाद गर्मायी सियासत के बीच कांग्रेस के केरल के सांसद शशि थरूर ने एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि आपने ऐसे लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है जिनका भारत के अलावा कोई दूसरा घर नहीं है, जो यहीं रह रहे हैं। इसमे कई ऐसे लोग हैं जो 1971 से भारत में रह रहे हैं। शशि थरूर ने कहा कि कई लोगों की जमीन, परिवार, करियर, संपत्ति सबकुछ हमारे देश में है और अब एकदम से आप उन्हें कह रहे हैं कि वह विदेशी हैं।
गौरतलब है इससे पहले सरकार की ओर से इन लोगों को 120 दिन का समय दिया गया है कि वह अपना पक्ष रख सकते हैं। यही नहीं सरकार ने फैसला लिया है कि जिन लोगों के नाम एनआरसी में नहीं है उन्हें सरकार कानूनी मदद भी मुहैया कराएगी।
No comments found. Be a first comment here!