मुंबई, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा-शिवेसना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर 50-50 फॉर्मूले को लेकर जारी खींचतान के बीच समीकरणों को लेकर बयान आने शुरू हो गए हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अगर शिवसेना ने 50-50 का डिमांड रखा है तो इसमें गलत नहीं है। उन्होंने कहा है कि 'हम प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए मौका दिया है, सरकार बनाने के लिए और हम अपने काम को अच्छी तरह से निभाएंगे। वहीं महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष बाला साहब थोराट ने गठबंधन सरकार के सवाल पर शुक्रवार को कहा कि शिवसेना की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। लेकिन, अगर ऐसा होता है तो वे इस संबंध में पार्टी आलाकमान से बात करेंगे। गौरतलब है 288 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव में भाजपा के पास 105, शिवसेना के पास 56, राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें आई हैं।
No comments found. Be a first comment here!