श्रीनगर, 26 जुलाई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के वरिष्ठ अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को गिरफ्तारी के बाद आज श्रीनगर से दिल्ली लाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाह को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की एक अदालत ने शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। शाह को मंगलवार शाम को उसके संत नगर के आवास से बडगाम जिले के हुमहामा पुलिस थाने लाया गया। सूत्रों के मुताबिक, वह बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच सकता है। सूत्रों के मुताबिक,"यह गिरफ्तारी हवाला डीलर मुहम्मद असलम वानी के खुलासे के बाद हुई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को सात अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया था, जिन्हें मंगलवार को दिल्ली में एनआईए अदालत में पेश किया गया।
No comments found. Be a first comment here!