नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट मामले में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कमलनाथ और सचिन पायलट की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मांग की गई थी मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची मामले में चुनाव आयोग को निर्देश दिए जाएं।
गौरतलब है कमलनाथ और सचिन पायलट ने बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। वहीं जस्टिस ए. के. सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने फैसला सुनाते हुए इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं की याचिका पर 8 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। वहीं मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को और राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
No comments found. Be a first comment here!