मुंबई, 04 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना में जारी खींचतान के बीच शिवसेना की ओर से संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
संजय राउत ने मुलाकात के बाद कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार बने, किसी की भी सरकार बनने में शिवसेना रोड़ा नहीं है। उन्होंने कहा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी काफी अनुभवी व्यक्ति हैं और वह पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। हमने उनसे बातचीत में कई विषयों पर चर्चा की। हमने उनसे यह भी बताया कि जिसके पास भी संख्या हो वह सरकार बनाए, हम किसी भी प्रकार से रोड़ा नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में सरकार बने।
No comments found. Be a first comment here!