नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस द्वारा आज बुलाये गए भारत बंद पर कहा कि विपक्ष के भारत बंद के दौरान हिंसा का जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार के जहांनाबाद में बंद के चलते एंबुलेंस ना मिल पाने के चलते बच्ची की मौत हुई, इस मौत का जिम्मेदार कौन होगा। इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष को प्रदर्शन का हक है लेकिन इसकी आड़ में मौत और हिंसा ठीक नहीं। बंद को जनता का समर्थन नहीं है, बंद असफल रहा है इसलिए उग्रता का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन क्या लोकतंत्र में राजनीति हिंसा के माध्यम से की जाएगी? भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाईं जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल का बढ़ना हमारे हाथ के बाहर है। ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है और सरकार इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकती है।
गौरतलब है कांग्रेस ने आज देशभर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में भारत बंद बुलाया है। वहीं दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद इसमें शामिल हुए। बंद में विपक्ष की कई पार्टियां शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!