नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई) केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि केंद्र सरकार 'एक देश एक राशन कार्ड' पर विचार कर रही है। इसकी मदद से लोग देश की किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री पासवान ने खाद्य सुरक्षा के मुद्दों पर राज्य के खाद्य सचिवों के साथ हुए एक सम्मेलन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के ठीक क्रियानवन, पूर्ण कम्प्यूटरीकरण, खाद्यान्नों के भंडारण और वितरण में पारदर्शिता और एफसीआई, सीडब्ल्यूसी और एसडब्ल्यूसी डिपो के डिपो ऑनलाइन सिस्टम (डॉस) समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। पासवान ने कहा कि 'इसका सबसे बड़ा लाभार्थी वे प्रवासी मजदूर होंगे जो बेहतर रोजगार के अवसर तलाशने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं और वे अपनी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित रेकर पाएंगे। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) और राज्य भंडारण निगम (एसडब्ल्यूसी) के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
रामविलास पासवान ने ट्वीट कर लिखा, 'इसी प्रकार हमने 'एक राष्ट्र-एक कार्ड' का एक बड़ा निर्णय लिया है, जिससे उपभोक्ता स्वेच्छा से अपने अधिकार का राशन देश में किसी भी दुकान से प्राप्त कर सकता है। इससे उपभोक्ता किसी भी दुकान से नहीं बंधा रहेगा और राशन दुकानदार की मनमानी/चोरी बंद होगी।
No comments found. Be a first comment here!