लखनऊ, 16 अप्रैल, (वीएनआई) भाजपा के दिग्गज नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लखनऊ लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यानी 6 मई को वोट डाले जाएंगे।
राजनाथ सिंह सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय से वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और विधायकों के साथ रोड शो करते हुए नामांकन करने पहुचेंगे, राजनाथ सिंह के नामांकन में कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी के कद्दावर नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की परंपरागत सीट रही है, साल 1991 से ही ये सीट बीजेपी के पास रही है।
वहीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज प्रचार थम जाएगा। उत्तर प्रदेश की 8 सीटों अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!