जयपुर, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) राजस्थान के कांग्रेस विधायक विश्वेद्र सिंह ने सरकार को खुली चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह शुक्रवार से जाट आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे।
गौरतलब है राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर जाटों के आरक्षण का मुद्दा गरमाता दिखाई दे रहा है। राजस्थान के भरतपुर राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले विश्वेन्द्र सिंह ने बीते मंगलवार को आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान वसुंधरा राजे सरकार से जाट आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग दोहराई। कांग्रेस विधायक विश्वेद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने उनसे बातचीत के लिए शाम तक का वक्त दिया है। उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार यह आंदोलन इतना बड़ा होगा कि उसे संभालना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा पिछली बार तो मैंने जनता को मना लिया लेकिन इस बार जनता नहीं मानेगी।
No comments found. Be a first comment here!