नई दिल्ली, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) हाल ही में जारी किये गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत का गरीब भूखा है लेकिन सरकार अपने मित्रों की जेब भर रही है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में लिखा, भारत का गरीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ अपने कुछ खास 'मित्रों' की जेबें भरने में लगी है। वहीं राहुल गाँधी ने जो आंकड़ा शेयर किया है, उसके अनुसार ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंक 94 है। जबकि इंडोनेशिया की रैंक 70 है, नेपाल की 73 है, बांग्लादेश की 75 है और पाकिस्तान की 88 है।
गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, केवल 13 देश ऐसे हैं, जो भारत से पीछे हैं। इनमें रवांडा (97), नाइजीरिया (98), अफगानिस्तान (99), लीबिया (102), मोजाम्बिक (103), चाड (107) जैसे देश शामिल हैं। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की करीब 14 फीसदी जनसंख्या कुपोषण से पीड़ित है। यहां बच्चों में स्टंटिंग रेट 37.4 फीसदी है। जबकि इस इंडेक्स को मापने का लक्ष्य है, दुनिया से साल 2030 तक भुखमरी मिटाना।
No comments found. Be a first comment here!